नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बागवानों ने आढ़तियों से सेब की पेमेंट दिलवााने के लिए लगाई सरकार से हस्तक्षेप की गुहार। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

बागवानों ने आढ़तियों से सेब की पेमेंट दिलवााने के लिए लगाई सरकार से हस्तक्षेप की गुहार।

😊 Please Share This News 😊

बागवानों ने आढ़तियों से सेब की पेमेंट दिलवााने के लिए लगाई सरकार से हस्तक्षेप की गुहार।

नवीन वर्मा, सुरेश रंजन 

न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 जनवरी ठियोग, नेरवा: उपमंडल चौपाल के बागना गांव केे मंजेश रमचाईक, देई राम गांव बागना सूरत राम गांव सोयल बेलीराम गांव धनोट जगत राम वर्मा गांव गयाहूं ने अगस्त 2018 में अपने सेब सब्जी मंडी परमाणु में हेतराम नामक आडती को  बेचे थे जिसकी कुल पेमेंट लगभग ₹415565 बनती है जो कि उसने उन्हें 1 महीने बाद देने को कहा था जब वह लोग उसके पास अपने बेचे हुए सेब की पेमेंट को लेने गए तो वह आज से कल पर टालता रहा जब बागवानो ने हेतराम  फोन पर  पेमेंट देने की बात कही तो वह उन्हें धमकी देने लगा और कहने लगा कि तुमने जो करना है कर लो मैं किसी भी कानूनी कार्रवाई से नहीं डरता मैंने तुम्हारे पैसे नहीं देने हैं जो जी में आता है वह कर लो इस तरह की धमकी बागवानो को देता है।

उधर बिट्टू जसटा मस्तराम रमचाईक दुर्गा सिह रमचाईक रामलाल सुरेंद्र रामलाल बरसानटा आदि का कहना है कि हम लोगों ने कबीरदास तोमर फल एवं सब्जी विक्रेता सब्जी मंडी सोलन को पिछले वर्ष से बेचे थे तथा इन लोगों की लगभग ₹348965 की पेमेंट आडती द्वारा नहीं दी गई है जिससे कि इस आडती ने 1 सप्ताह के अंदर देने को कहा था लेकिन तब से लेकर आज से कल कल से परसों पर टालता रहा जब बागवान इसको फोन करते हैं तो यह भी बागवानो को धमकी देने लगा है इन सभी बागवानों ने हेल्पलाइन नंबर 1100 नबर पर फोन द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी जिसकी शिकायत क्रमांक संख्या 96 346 है तथा दूसरी शिकायत 16 दिसंबर 2019 को की थी जिसकी शिकायत क्रमांक संख्या 11 8235 है लेकिन तब से लेकर आज तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई इन सभी किसानों व बागवानों ने  सरकार से दोनों आडतीयो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]