नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विभिन्न श्रेणियों के (597) पदों को भरने के लिए 17 मार्च तक करें आवेदन। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

विभिन्न श्रेणियों के (597) पदों को भरने के लिए 17 मार्च तक करें आवेदन।

😊 Please Share This News 😊

 विभिन्न श्रेणियों के (597) पदों को भरने के लिए 17 मार्च तक करें आवेदन।

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 11/03/22 शिमला:

कोरोना काल में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर आई है. हिमाचल बेरोजगार चयन सेवा संगठन लिमिटेड (गैर सरकारी संगठन) एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (597) पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 17 मार्च 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. एजेंसी संगठन के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, विभिन्न श्रेणियों में सिविल सुरक्षा गार्ड के (120) पद, भूतपूर्व सैनिक सिक्योरिटी सुपरवाइजर के (33) पद , सिविल गनमैन के (17) पद , ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल के (23) पद , आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट के (42) पद ,

पॉलिटेक्निक ट्रेड पास आउट के (29) पद , फील्ड इन्वेस्टिगेटर के (16) पद , लैब टेक्नीशियन के (14) पद , फील्ड ऐडमिशन काउंसलर के (18) पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर ऑपरेशन के (12) पद , ड्राइवर के (19) पद , जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के (35) पद , स्टाफ नर्स एएनएम के (32) पद , स्टाफ नर्स जीएनएम के (23) पद , एचआर मैनेजर के (16) पद , भर्ती अधिकारी एजेंट के (37)पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के (32) पद , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के (20) पद, होटल वेटर के (15) पद , बस कंडक्टर /परिचालक के (15) पद, पेपर सेटर/ एग्जामिनर के (10) पद , चौकीदार कम हेल्पर के (19) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित ,आधार कार्ड ,पुलिस स्टेशन चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड ,हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति एजेंसी / संगठन के व्हाट्सएप 85808-32076 पर 17 मार्च 2022 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा . इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इच्छुक आवेदनकर्ता को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है . इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं ,12वीं स्नातक ,स्नातकोत्तर , बीएससी बीएड ,एमएससी साइंस , पीजीडीसीए, बीसीए , एमसीए , बीबीए, एमकॉम ,बीकॉम , एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, आईटीआई डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, स्टाफ नर्स डिप्लोमा राज्य सरकार एवं भारत सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड /यूनिवर्सिटी से 50% अंकों सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि एजेंसी संगठन द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (140) क्रमांक एवं पर्सनल इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 31 मार्च 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा में सभी श्रेणियों के पदों के लिए जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, एवरीडे साइंस, एचपी जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स ,हिस्ट्री ऑफ हिमाचल /सोशियोलॉजी से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप/ एमसीक्यू (140) प्रश्न पूछे जाएंगे. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रॉस सीटीसी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत मिनिमम बेसिस 10,510 से लेकर 30,810 रुपए तक वेतनमान ग्रेड पे दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, इपीएफ ,मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस, प्रमोशन, की सुविधा भी दी जाएगी. यहां एजेंसी ने स्पष्ट किया है ,कि जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उन्हें आवेदन शुल्क/ परीक्षा शुल्क 1880 रुपए सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी, एससी, एसटी ,स्वतंत्रता सेनानी ,भूतपूर्व सैनिक, पिछड़ा वर्ग ,वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर को अदा करना होगा. यह सभी पद अनुबंध आधार पर मेडिकल, हॉस्पिटल, कॉल सेंटर, पावर प्रोजेक्ट, औद्योगिक क्षेत्र ,सेंट्रल स्कूलों , सिक्योरिटी ब्रांच , विभिन्न विभागों, एमएनसी कंपनी, सोसाइटी, फाइनेंस सेक्टर, संगठनों ,फर्मों में भरे जाएंगे. जिन्हें बाद में कार्यकुशलता के आधार पर रेगुलर भी किया जा सकता है. लिखित परीक्षा का परिणाम/ रिजल्ट 9 मई 2022 को सभी पत्राचार एवं एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट में भी उपलब्ध रहेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए ,उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे ,उन्हें एनजीओ अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखा /कार्यालय हेतु भर्ती अधिकारी एजेंट नियुक्त करेगी. असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए 01907-292034 , 94181-39918, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]