नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दोफाड़ हुआ बीएमएस, नेरवा में हुई बैठक को बताया गैरकानूनी। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

दोफाड़ हुआ बीएमएस, नेरवा में हुई बैठक को बताया गैरकानूनी।

😊 Please Share This News 😊

दोफाड़ हुआ बीएमएस, नेरवा में हुई बैठक को बताया गैरकानूनी।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल 13/03/22:

भामंस चौपाल मण्डल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में आई पी एच कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम लाल शर्मा, पूर्व मण्डल अघ्यक्ष गोपाल व सचिव रंजना डोगरा एवं 20 फरवरी को चौपाल मण्डल के नव र्निवाचित अध्यक्ष गोपाल दत व सचिव भीम सिहं चौहान ने कुच्छ हताश लोगो द्वारा नेरुवा में की गई बैठक को गैर कानूनी बताते हुए इस की कड़ी शब्दों में निंदा की है । इन्होने बताया कि यह चौपाल भामंस को तोड़ने का षडयन्त्र है तथा इस् मामले को केन्द्र भामंस में उठाया जायेगा । फरवरी में महामन्त्री का मैसज आया कि जम्मू वैठक में र्निणय हुआ है कि फरवरी में 50 मण्डल गठित होंगे । इसी कारण 20 फरवरी को उन्होने सभी को सूचना देकर चौपाल में मण्डल अध्यक्ष व सचिव की उपास्थिति में चौपाल मण्डल का गठन किया I शायद हिमाचल में केवल एक मात्र चौपाल मण्डल का गठन हुआ अब उसे ही खत्म करना चाहते हैं । इन नेताओ को याद दिला दें कि 2003 में जब श्री विपन डोगरा जी को बीरभद्र सरकार ने सराहां चौपाल बदला था तो उन्होंने कड़ी मेहनत से बीएमएस की सभी क्षेत्रो में यूनियने गठित की थी ।
आज महामन्त्री हेटा जो कि इसी क्षेत्र के हैं वे वतायें कि उन्होंने एक भी सदस्या बनाया और तो दूर उनके सिविल सप्लाई का कोई सदस्य भी यहां नहीं जुड़ा ।
जब से हिमाचल में नई कमेटि बनी है ये एक एक यूनियन में झगड़ा डाल २हे है व गुटबाजी कर २हे हैं ॥ पहले इन्होने परिवहन में स्वयं किये चुनाव के वाद दुवारा कमेटी बनाई जिसमें झ्न्हें केन्द्र से फटकार के बाद मुंह की खानी पड़ी I

उसके वाद जिला शिमला का अधिवेशन जिला प्रधान व सचिव को विश्वास में लिए बिना तथा मण्डल इकाईयों को सूचना दिये बिना किया तथा हेटा ने अपने गांव के ब्यक्ति को जिला प्रधान बना कर दिखाया कि उनमें केवल अपना गुट खड़ा करने की नीयत है । इस अधिेवेशन में चौपाल मण्डल,रोहडू,जुब्क्ल, कोटखाई,कुपवी,रामपूर,डोडराकवार मण्डल के अघ्यक्ष सचिव व अन्य सदस्यो को न तो जानकारी थी न ही इन्होंने भाग लिया ।

इस षडयन्त्र में शामिल सुरेन्द्र ठाकुर,वं मंगत राम नेगी,हैटा,  चौपाल व नेरुवा के पदाधिकारीयों को फोन कर के गुमराह कर रहे हैं । शायद उनको वे दिन चौपाल ब नेरुवा के भूल गये होंगे जब हजारों की सख्यां रैली में होती थी व उन्हें मालाओं से लादकर सम्मान दिया जाता था I
ये लोग जिन थाली में खाते हैं उसी मे छैद करते हैं ।
ये श्री सुरेन्द्र ठाकुर ही है जिसे हमने भामस व एन जी जो में सहयोग किया इसके कहने से ही हमने एनजीओ का चुनाव लड़ा जबकी हम तो संघ मे ही काम करना चाहते थे । तथा वाद में इसने उसी संगठन से ही गद्वारी कर दी । जिसमे इंन्हे मान सम्मान मिला । इनके कहने से जिस गोपाल झिलटा को जिला प्रधान बनाया वाद में उसने चुने हुए प्रधानो के स्थान पर गैर कानूनी नियुक्तियां कर दी व खुद भी जिस सगढंन में सरकाघाट में महामन्त्री बना उसी को छोड़ कर गद्वारी का उदाहरण पैश किया । और हेटा ने अनुशासन हीनता ५ र्कायवाही न कर उसे इनाम बीएमस में कार्य सामिति सदस्य बना कर दिया
जिस तरह ये लोग नियमो सिदातो की धाजियां उड़ा २हे है इनका पुर जोर विरोध होगा तथा केन्द्र के सम्मुख मामला उठाया जायेगा । इनके कारनामों से जहां बीएमएस की बदनामी हो २ही है वहीं पुराने कार्यर्कता अपमानित हो कर दुःखी हैं ।  उन्होने बीएमएस केन्द्रीय अध्यक्ष व महा मन्त्री से हिमाचल राज्य में लगातार हो रही तानाशाही वं अनुशासन हीनता ,गुटबाजी , यूनियनों को तोड़ने की हो रही साजिशों की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]