विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करणी सेना ने किया पौधरोपण।
दिनेश बावा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5 जून करसोग: विश्व पर्यावरण दिवस पर करणी सेना के किसान शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज व करणी सेना के जिला मण्डी ( सुंदरनगर)के जिला अध्यक्ष कितीश गौतम ने पौधारोपण करते हुए संदेश दिया कि इस समय पूरे विश्व के लिए जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी समस्या का विषय बना हुआ है। इस समय पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन से लड़ने के सभी प्रयास कर रहे हैं सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने जीवन में कम से कम 101 पौधों का रोपण अवश्य करें। जिला मंडी करणी सेना द्वारा सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपमंडल निहरी के जंगलों में 101 पौधों का रोपण किया गया।
जिसमें करणी सेना किसान शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज व जिला मंडी के जिला अध्यक्ष कीतीश गौतम के साथ विभिन्न पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें किसान शक्ति के संगठन महामंत्री श्री देव कांत पराशर व जिला मंडी करणी सेना के उपाध्यक्ष खेमराज व युवा शक्ति मीडिया प्रभारी कामेश्वर वर्मा , जिला मंडी आईटी सेल संयोजक अनिल गौतम , युवा शक्ति के विभिन्न पदाधिकारी पंकज वर्मा , गेरवंत , पंकज वर्मा , पंकज चंदेल ,उदय शर्मा उपस्थित रहे जिसमें करणी सेना ने एक नया नारा दिया है पर्यावरण को बचाना है पौधारोपण करना है।