प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा को सौंपी गई चुनाव रणनीति व समन्वय संयोजक की ज़िम्मेदारी।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 दिसंबर:
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा को प्रदेश में होने जा रहे पंचयात चुनाव के लिए चुनाव रणनीति व समन्वय संयोजक बनाया गया है।किमटा इस समय प्रदेश महासचिव संगठन व प्रशासनिक की ज़िम्मेदारी बखुबी संभाल रहे है। किमटा को सौंपी गई इस नई ज़िम्मेदारी से किमटा समर्थकों में खुशी की लहर है,तथा उन्होंने किमटा को पंचयात चुनाव के लिए चुनाव रणनीति व समन्वय संयोजक बनाए जाने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है।