नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद शर्मा ने कोविड फंड के लिए दिया 26000 का सहयोग। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद शर्मा ने कोविड फंड के लिए दिया 26000 का सहयोग।

😊 Please Share This News 😊

लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद शर्मा ने कोविड फंड के लिए दिया 26000 का सहयोग।

कृष रघुवंशी

न्यूज़ टुडे हिमाचल अर्की :-चिड़िया चोंच भर ले गई,नदी न घटयो नीर ! दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर ! संत कबीर के इस दोहे को वैसे तो आज भी दुनियां में बहुत से संपन्न लोग चरितार्थ कर रहे हैं ! परंतु प्रसन्नता तब होती है जब सीमित आर्थिक साधनों वाले लोग भी इस पुनीत कार्य में अपने सामर्थ्य से बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं ! ऐसा ही एक उदाहरण अर्की के बातल गांव के रहने वाले लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत बेलदार दिनेश चंद शर्मा ने प्रस्तुत किया है ! दिनेश चंद शर्मा लोकनिर्माण विभाग से बेलदार पद से दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुके हैं ! तथा वे अब तक स्थानीय प्रशासन के माध्यम से कुल 26000 रूपये कोविड फंड में जमा करवा चुके हैं ! इसके अतिरिक्त 10000 रू राम मंदिर टृस्ट ,5000 रू अर्की के हनुमान मंदिर टिल्ला तथा 3000 रू आनंदमठ मंदिर अर्की के जीर्णाेंद्धार के लिए दान कर चुके हैं ! दिनेश चंद शर्मा के जीवन की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है ! उनके पिता दिल्ली राष्टृपति भवन में सेवारत थे ! व दिनेश की आंरभिक शिक्षा दिल्ली में हुई ! परंतु नियति में कुछ और ही लिखा था ! जब वे आठवीं कक्षा में थे तो अकस्मात उनके सिर से पिता का साया उठ गया ! जिस कारण उनके परिवार को अपने पैतृक गांव बातल आना पड़ा ! यहां आकर वे पाई पाई को मोहताज हो गए तथा मजबूर होकर उन्हें लोक निर्माण विभाग में बेलदार की नौकरी करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों व धर्मपरायणता को नही छोड़ा एव अपनी सीमित आय से वह हर जगह जो उनसे बन पड़ा प्रशासन व समाज का सहयोग करते रहे जिसके चलते आज पूरे क्षेत्र के लोग दिनेश चंद शर्मा की सराहना कर रहे हैं !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]