राजकीय महाविद्यालय ठियोग के छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय महाविद्यालय ठियोग के छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
वीरवार को राजकीय महाविद्यालय ठियोग के रेड रिबन क्लब, इको क्लब,भूगोल विभाग और रोवर्स और रेंजर्स यूनिट, लोक प्रशासन विभाग और साइंस सोसाइटी, ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। पर्यावरण के प्रति नैतिक जिम्मेदारीपूर्ण इस कार्यक्रम की प्रिंसिपल डॉ ललिता चन्दन ने अगुआई की। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ कार्यक्रम में डी एस डब्लु डॉ राजेश ढोरता, श्री रविंदर, डॉ निधि धतवालिया (जीवविज्ञान विभाग ), डॉ राजेंद्र वनस्पति विभाग, डॉ योगेश रसायन विभाग, डॉ यश देश भौतिक विभाग, प्रो राशिका, डॉ मृतुन्जय कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, डॉ राजेश (भूगोल विभाग )आर एंड आर यूनिट के छात्र सदस्यों के साथ प्रभारी प्रो चंद्रेश वर्मा (गणित विभाग ) डॉ सरोज नेगी (लोक प्रशासन ) और डॉ रज़िया सुल्तान ने भी भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |