खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला में व्यापारिक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण।
😊 Please Share This News 😊
|
खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला में व्यापारिक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला 29 अगस्त :
जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला पूर्ण चंद ठाकुर ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला भर में हिमाचल प्रदेश वस्तु मूल्यांकन एवं प्रदर्शन आदेश 1977 व हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 के तहत विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया और इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि आज जिला में विभिन्न स्थानों पर 29 निरीक्षण कर 145 किलोग्राम सब्जी और फल जब्त किये।
उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण ढली, ठियोग, नारकंडा, रोहड़ू आदि की सब्जी मंडियों और दुकानों में किये गए। उन्होंने बताया कि इन कानूनों के तहत दुकानदारों को फल और सब्जियों की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार बेची जा रही वस्तुओं का खरीद बिल निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं करता है या वास्तविक मूल्य से अधिक कीमत वसूल करता पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगामी समय में भी पूरे जिला में लागू रहेगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |