चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत जोड़ना के अधीन आने वाली लिहाट से कराई बाग सड़क अवरुद्ध होने से सेब बागवान परेशान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत जोड़ना के अधीन आने वाली लिहाट से कराई बाग सड़क अवरुद्ध होने से सेब बागवान परेशान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
चौपाल उपमंडल के ग्राम पंचायत जोड़ना के अधीन आने वाली लिहाट से कराई बाग और लिहाट गांव की सड़क महीनो से बंद पड़ी है सड़क बंद होने के कारण लोगों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। 2 महीने बीत जाने के बाद भी लिंक रोड अभी तक चालू नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति कड़ा रोष जताया है। स्थानीय लोगों द्वारा ग्राम पंचायत की प्रधान से भी संपर्क साधा गया उन्होंने कहा कि दो-चार दिन बाद सड़क खुल जाएगी लेकिन दो-चार दिन बोलते बोलते 2 महीने बीत गए पर सड़क अभी तक नहीं खुली। स्थानीय लोगों ने कहा की अगर जल्द सड़क नहीं खुली तो उनकी सेब की फसल नष्ट हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क को जल्द से जल्द खोला जाए ताकि सेब की फसल को मंडी तक पहुंचाया जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |