चौपाल: नेवटी के पास टिपर दुर्घटना ग्रस्त, खगना के एक युवक की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: नेवटी के पास टिपर दुर्घटना ग्रस्त, खगना के एक युवक की मौत।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
बीती रात नेरूवा बाजार से करीब तीन किलोमीटर दूर चौपाल नेरूवा मुख्य मार्ग, नेवटी के पास एक (टिप्पर) नं० HP10B 9922 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें गाड़ी ड्राइव/ गाड़ी मालिक राजेश ब्रागटा पुत्र मंगतराम गांव खगना (नौहरा) डाकघर खगना तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 40 वर्ष की मौका पर ही मृत्यु हो गई है । गाड़ी सड़क से करीब 100/150 मीटर सीधी नीचे नदी में जा गिरी । नेरूवा पुलिस रात को ही सुचना मिलते के बाद मौका पर पहुंच कर गाड़ी चालक/मालिक राजेश को पानी के बीच से निकल कर सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया । जहां पर डाक्टर द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया । दुर्घटना स्थल चौपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है आगामी कार्यवाही हेतु थाना चौपाल से ASI Anil Kumar अपनी पुलिस टीम के साथ सुचना मिलने के बाद रात को ही मौका पर पहुंच गये थे । गाड़ी दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन इस जगह पर पहले भी कई बार वाहन दुर्घटनाऐं हो चुकी है जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जाने गवाई है। मृतक के शव को शव विच्छेदन के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |