शिमला जिले के जुब्बल में एक छात्र की पानी में डूबने से मौत
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला जिले के जुब्बल में एक छात्र की पानी में डूबने से मौत।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
जिला शिमला के जुब्बल थाना क्षेत्र के एक नाले में अपने दोस्त संग नहाते हुए 9वीं कक्षा के एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना गुरुवार बाद दोपहर की है। पुलिस ने शव को नाले से बरामद कर लिया है। नाबालिग की मौत के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय नरेश नेपाली मूल का था। वह परिवार संग जुब्बल के एक गांव में रहता था। गुरुवार को वह अपने एक दोस्त के साथ नाले में नहाने लगा। नाले के पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने पर नरेश उसमें डूब गया। मौके पर उसके दोस्त ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास रहने वाले लोग मौके पर भागे। जुब्बल पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। इसके बाद नाले में डूबे नरेश की खोज की जाने लगी। काफी देर के बाद नरेश का शव नाले से बाहर निकाला गया।
जुब्बल के थाना प्रभारी चेतन चौहान ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाबालिग की मौत डूबने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |