नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विद्युत मंडल चौपाल में पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरूकता बैठकों का आयोजन। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

विद्युत मंडल चौपाल में पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरूकता बैठकों का आयोजन।

😊 Please Share This News 😊

विद्युत मंडल चौपाल में पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरूकता बैठकों का आयोजन।

न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:

चौपाल- 05 अक्तूबर, 2023 हिमाचल प्रदेश स्टेट ईलैक्ट्रीसिटी बोर्ड द्वारा सूचना प्रबन्धन की बढ़ती हुई आवश्यकता और उपयोग के मध्यनजर एवं नियामक आयोग के निर्देशानुसा बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विद्युत उपभाक्ताओं के हित की योजनाएं और अन्य विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज विद्युत मंडल चौपाल में पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत जागरूकता बैठकों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के अधिकारियों ने बैठकों को संबोधित करते हुए कर्मचारियों से उपभोक्ताओं के हितों की जानकारी को सांझा करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित जानकारी से विद्युत बोर्ड और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ है। उन्होंने कर्मचारियों विशेषकर फिल्ड कर्मचारियों से अपनी कार्यप्रणाली के दौरान स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि विद्युत करंट से बचाव के तरिकों को जनता के साथ सांझा करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कर्मचारियों से ईंज आफ डुईंग, सौर ऊर्जा और ग्रीन ऊर्जा से चलित वाहन के प्रचार करने का भी आहवाहन किया। इसी दौरान एक अन्य उपभोक्ता जागरूकता बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में भी किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए बोर्ड के कनसलटेंट (पी0आर0) अनुराग पराशर ने ईंज ऑफ डुईंग बिजनेस, विद्युत सुरक्षा बचाव, सौर ऊर्जा एवं हरित वाहन चलन जैसे गम्भीर मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही सुचना देना सभी विभागों के कर्मचारियों का कर्तव्य है और बोर्ड के कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन बहुत अच्छे से कर रहे हैं। उन्होनंे कहा कि प्रमाणित विद्युत उपकरणों को ही बाजार से खरीद कर प्रयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में तथा बरसात के मौसम में पेड़ और बिजली के खंभों के पास नहीं जाना चाहिए। आम तौर पर ग्रामीण इलाकों में लोग अपने पालतू जानवरों को घरों के नजदिक बिजली के खम्बों में बांध देते हैं जो कि एक लापरवाहीं का कारण है और कभी भी दुर्घटनाओं का सामना करना पड सकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति सावधानी ही दुर्घटनाओं को कम करने का सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने विद्युत शिकायतों के लिए बिजली बोर्ड ने टोल फ्री नम्बर 1800-180-8060 या 1912 स्थापित किया गया है, जिसमे विद्युत से सम्बन्धित शिकायतें की जा सकती है। उन्होंने शारिरीक रूप से विक्लांग तथा वरिष्ठ नागरिकों को उप-मंडल तथा मंडलों पर दी जाने वाली प्राथमिकताओं के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने उपभोक्ताओं द्वारा मीटर लेते समय दी गई स्क्योरिटी राशी के ऊपर सालाना ब्याज राशी प्रत्येक वर्ष 30 जून के पश्चात प्रदान किए जाने का प्रावाधानों के बारे में भी अवगत करवाया। बैठक के दौरान विद्याालय के प्रिसिपल केवल राम चौहान ने इस बैठक के आयोजन के लिए र्बोर्ड का धन्यवाद किया। दोनों बैठकों के दौरान विद्युत मंडल चौपाल के अधिशाषी अभियन्ता ईं0 होमेन्दर शर्मा , सहायक अभियन्ता ईं0 हिमांशु शर्मा, अधीक्षक जय दत्त शर्मा व चौपाल विद्युत् मण्डल से सम्बंधित अन्य कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]