सिविल अस्पताल चौपाल में आयुशमान स्वास्थ्य मेले का आयोजन,400 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

😊 Please Share This News 😊
|
सिविल अस्पताल चौपाल में आयुशमान स्वास्थ्य मेले का आयोजन,400 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल:
सिविल अस्पताल चौपाल में आयुशमान भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। एसएमओ चौपाल डॉक्टर श्रेया शर्मा ने जानकारी दी की इस मेले में आईजीएमसी शिमला से सर्जरी, ऑर्थो , आंख,नाक,कान,गला, चमड़ी रोग, मनोचिकत्सक,बाल विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन से विषेशज्ञ चिकित्सक और चोपाल के मेडिसिन, महिला विभाग,और एनेस्थीसिया से विशेज्ञ चिकत्सक मौजूद थे.इस कैंप में करीब 400लोगो ने स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा उठाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
