मीनस के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोगों की मौके पर मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
मीनस के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोगों की मौके पर मौत।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
शनिवार प्रातः एक पिकअप नम्बर एचपी 63सी 5039 जो विकासनगर से नेरवा आ रही थी, मिन्स के साथ पाटन नामक स्थान पर (उत्तराखंड) में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें नेरवा टिकरी के तीन ब्यक्ती सवार थे जिनकी मोके पर ही मौत हो गई है जिन्हें विकासनगर हसपताल पहुंचाया गया है। टिकरी गांव के लोग विकासनगर के रवाना हो गए हैं।
दुर्घटना में मृतकों की पाचन,1 सुरजीत पुत्र जगत राम गांव टिकरी पीओ टिकरी तहसील नेरवा उम्र 35 साल ।2 राकेश मंगलेट पुत्र सुरत मंगलेट गांव हिरा पीओ टिकरी तहसील उपरोक्त उम्र 30 साल।3 श्याम सिंह बरसानटा गांव धनत पीओ टिकरी तहसील उम्र 44 साल शामिल हैं।
दुर्घटना के कारणों का पता नही चल सका है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |