23 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
23 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो कुल्लू:
कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा बीते कई दिनों से नशा माफियाओं और चिट्टे के सौदागरों के विरुद्ध नकेल कसने के लिए कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम द्वारा त्रेहण चौक में नाकाबंदी की गयी थी। नाकाबंदी के दौरान एक वोल्वो बस HR38 AA-2799 को प्रक्रियानुसार जब चैक किया गया तो भोलादत्त शर्मा (40 वर्ष) पुत्र स्व. रुप चन्द निवासी गांव एसएसबी चौक शमशी डाकघर शमशी तहसील भून्तर व सुधीर (37 वर्ष) पुत्र विश्न दास निवासी गांव गदौरी डाकघर शमशी तहसील भून्तर के कब्जे से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है ।आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होने कहा की पुलिस नशा तश्करो को पकड़ने में बिलकुल भी कोताही नहीं बरतेगी। आगे की कार्यवाही जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |