मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित, ये है मंत्रिमण्डल के निर्णय।
😊 Please Share This News 😊
|
मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित, ये है मंत्रिमण्डल के निर्णय।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर 30 प्रतिशत महिला आरक्षण प्रदान करने का निर्णय।
*कांस्टेबल के 1226 पदों को भरने के लिए संशोधित स्वीकृति प्रदान।
*मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना में राज्य के प्रत्येक अनाथ को 27 वर्ष की आयु तक 4000 रुपये प्रतिमाह जेब खर्च प्रदान करने के प्रावधान को जोड़ने को स्वीकृति।
*कृषि विकास अधिकारियों के 40, गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार प्रशिक्षकों के 10 पद भरने को स्वीकृति।
*शिमला के चमियाना में अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटीज के नेफ्रोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के दो पद, आईजीएमसी शिमला में ओर्थोपेडिक्स विभाग में सहायक प्रोफेसर का एक पद और जिला मंडी के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल के ईएनटी विभाग में सहायक प्रोफेसर का एक पद भरने का भी निर्णय।
*प्रदेश में 40 नए शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर खोलने का फैसला।
*हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति-2019 में संशोधन और इसके संबंधित नियमों में संशोधन करने की स्वीकृति।
*हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम लिमिटेड का जोन सृजित करने तथा हमीरपुर में मुख्य अभियन्ता (ऑपरेशन) का कार्यालय स्थापित करने को मंजूरी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |