राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा रोहडू में जिला सतरीय कवि सम्मेलन आयोजित, चौपाल के शारीरिक शिक्षक दिनेश गजटा ने भी लिया हिस्सा।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा रोहडू में जिला सतरीय कवि सम्मेलन आयोजित, चौपाल के शारीरिक शिक्षक दिनेश गजटा ने भी लिया हिस्सा।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
भाषा कला एवम संस्कृति विभाग द्वारा सुप्रसिद्ध साहित्यकार यशपाल को कवि सम्मेलन के माध्यम से याद किया गया तथा साहित्य व परतंत्र में उनके योगदान की भूरी भूरी सराहना की गई । जिला सतरीय कवि सम्मेलन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा रोहडू में आयोजित किया गया जिसमे चौपाल रुस्लाह के शारीरिक शिक्षक दिनेश गजटा ने अपनी मौलिक रचना की बेहतरीन प्रस्तुति से खूब तालियां बटौरी।उनकी रचना मैं हिमाचल हु, युवाओं के लिए खूब प्रेरणादायक थी ।हिमाचल संस्कृति ,तथा प्रकृति से छेड़छाड़ न करने का आह्वान किया ,। नशा करने के बजाय रचनात्मक ,सृजनात्मक तथा लेखन कार्य में रुचि बढ़ाने का संदेश दिया । पिछड़े क्षेत्र पोड़ीया में जन्मे दिनेश गजटा ने प्रार्थमिक शिक्षा सोलह मिल पैदल चल कर हासिल की ।
अपने जीवन के संघर्ष ,माता पिता तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को श्रेय देते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |