चौपाल में मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल जो जिला शिमला में Community Based peer Led Intervention (CPLI) योजना जो NAPDDR की एक महत्वपूर्ण उपयोजना है का संचालन सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के वित्त पोषण से कर रही है, ने चौपाल के एसडीएम के संगोष्ठी कक्ष में CPLI योजना में कार्यरत 20 peer educator के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया l इस शिविर में 20 peer educator, ट्रेनर कम काउंसलर संजय कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर शशिकांत प्रजापति, महिला विंग कोऑर्डिनेटर कुमारी कौशल्या बनोलटा, सहारा वृद्ध आश्रम के अधीक्षक सुनील कुमार बनोल्टा व समिति के निर्देशक केशव राम लोदटा उपस्थित रहे l
इस प्रशिक्षण शिविर में पियर एजुकेटर को भूमि स्तर पर किशोर को नशे से दूर रहने के टिप्स दिए गए और क्षेत्र में नशे की गर्त में फस्ते जा रहे किशोरो की पहचान व उनकी काउंसलिंग के बारे प्रशिक्षण दिया गया और पियर एजुकेटर के द्वारा इस विषय में की गई प्रोग्रेस की समीक्षा भी की गई l एरिया कोऑर्डिनेटर शशिकांत प्रजापति ने पियर एजुकेटर को पियर वालंटियर की चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के हित में रुचि रखने वाले किशोरो को ही पीर वालंटियर चिन्हित करें और 3 मास में लगातार चयनित 10 पियर वालंटियर को पूर्णतया प्रशिक्षित करें l अगली तिमाही के लिए 10 नए पियर वालंटियर को चिन्हित करें l समिति के निर्देशक केशवराम लोदटा ने पियर एजुकेटर को संबोधित करते हुए कहा कि नशा रूपी शत्रु को समूल नष्ट करने के लिए पियर एजुकेटर को बुलंद हौसले से कार्य करना चाहिए और प्रशिक्षित युवाओं की एक ऐसी सैना गठित करनी है जिसकी अगुवाई पियर वालंटियर करेंगे, साथ में समाज के हर वर्ग को भी नशा मुक्त भारत अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए, पियर एजुकेटर CPLI योजना की रीड की हड्डी है अतः नशा मुक्त भारत अभियान की मार्शल का उजाला जन-जन वह घर-घर तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए l
केशव राम लोदटा ने बताया कि मानव कल्याण सेवा समिति ने वर्ष 2023-2024 के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरा कर दिया है, 31 मार्च 2024 तक पुन: 48000 किशोरों से संपर्क स्थापित कर जागरूकता अभियान में एक अद्भुत अध्याय जोड़ा जाना हमारा लक्ष्य रहेगा परंतु जन सहभागिता के साथ ही यह लक्ष्य पूरा किया जाना संभव होगा l केशव राम लोदटा ने बताया कि यदि हम नशे में लिप्त किशोरो की जान बचा पाएंगे और उनके परिवार जनों के आंसू पोंछ पाएंगे तो हम अपने आपको व CPLI योजना के कार्यान्वयन को सार्थक योजना की संज्ञा देंगे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |