चौपाल उपमंडल की सारा पंचायत के क्यारी गांव में आग लगने से सब के हजारों पौधे वह पशु का चारा जल कर राख।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल की सारा पंचायत के क्यारी गांव में आग लगने से सब के हजारों पौधे वह पशु का चारा जल कर राख।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
चौपाल उपमंडल की सराहां पंचायत के क्यारी गांव में आग लगने से बागवानों के सब के हजारों पौधे व घास जल कर राख गया है।
बताया जा रहा है कि मोही राम, रोशन लाल, रामलाल पुत्र स्वर्गिय छाजू राम के सेब के करीब 950 सेब के पोधे और घास, रमेश उर्फ़ विद्यानन्द, सुरेन्द्र, पुत्र स्वर्गिय दौलत राम के सेब के 500 पौधे व घास तथा दिनेश पुत्र दीपराम के 100 पौधे और 400 घास जलकर राख हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से 2 मकानो को जलने से बचाया गया है।
लोगो का कहना है कि स्प्रेयर से स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन के कर्मचारी सड़क की स्थिति सही न होने के कारण गाडी गाँव तक नहीं पहुंचा सके।
उधर लोगों का गुस्सा लोक निर्माण विभाग पर भी फूटा, लोगों का कहना है की करीब 15 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग ने सड़क का टेंडर तो लगा दिया परंतु 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क गांव तक नहीं पहुंच पाई है जिसके चलते आज अग्नि शमन का वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया और लोगों के हजारों सब के पौधे स्वाह हो गए स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |