भरानू उत्सव 2024 के आयोजन को लेकर युवा ग्राम विकास खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला भरानू ने किया मंथन।
😊 Please Share This News 😊
|
भरानू उत्सव 2024 के आयोजन को लेकर युवा ग्राम विकास खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला भरानू ने किया मंथन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
युवा ग्राम विकास खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला भरानू की एक सामान्य बैठक सभा के अध्यक्ष जयलाल हरजेट की अध्यक्षता में भरानू में आयोजित की गई जिसमें शिल्ला -भरानू उत्सव 2024 के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा आयोजन की पूरी रुपरेखा तैयार की गई।भरानू उत्सव जो हिमाचल पूर्ण राजत्व दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष मनाया जाता है। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शिल्ला -भरानू उत्सव का भव्य आयोजन भरानू के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव में कबड्डी, वालीबाल और महिलाओं के लिए रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और प्रतियोगिता के समापन के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रूद्रा बैंड राजेश गंधर्व और उनकी टीम का संगीत होगा तथा हिमेश सोनी एंकर की भूमिका निभाएंगे। इस उत्सव में जो खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी उसमें कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त अन्य किसी भी राज्य से टीम भाग ले सकती है लेकिन टीम किसी अकैडमी, यूनिवर्सिटी कॉलेज या किसी विभाग से संबंधित जैसे इलेक्ट्रिसिटी, पोस्टल डिपार्टमेंट पुलिस डिपार्टमेंट व अन्य किसी भी विभाग की टीम भाग ले सकती है और किसी भी पंचायत की टीम भाग ले सकती है। ज्यादातर इस टूर्नामेंट में पंचायत स्तरीय टीमों को तवज्जो दी जाती है ताकि स्थानीय युवा नशे से दूर रहे और खेलों में अपनी रुचि बनाए रखें। खेलकूद प्रतियोगिता में एक जो अन्य प्रतिस्पर्धा महिलाओं के लिए रहने वाली है वह रस्साकस्सी की प्रतियोगिता होगी जो पंचायत स्तरीय अथवा उप मंडलीय स्तरीय होगी। इसमें महिला मंडल , स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाएं भाग ले सकती है कबड्डी और वॉलीबॉल की विजेता टीमों को रु,51000 का नगद पुरस्कार और दोनों ही प्रतिस्पर्धा में उपविजेता टीमों को₹25000 का नगद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी और रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम के लिए 5100 का नकद पुरस्कार तथा चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। कबड्डी और वॉलीबॉल दोनों ही खेलों में प्रवेश शुल्क 3100 तथा रस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क₹1100 देना होगा। यह शुल्क गूगल पे के माध्यम से भी आप जमा करवा सकते हैं और समय रहते अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाने वाली टीमों को ही प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। जिनका प्रवेश शुल्क निर्धारित तिथि से पहले प्राप्त नहीं होगा उन टीमों को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा।सभा के अध्यक्ष श्री जयलाल हरजेट और महासचिव श्री सन्तोष बघाईक ने बताया कि शिल्ला भरानू उत्सव के आयोजन से न केवल स्थानीय पंचायतों के लोगों का ही मनोरंजन होता है बल्कि पूरे चौपाल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लोग हमारे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं और हमारे क्षेत्र से लगते उत्तराखंड क्षेत्र के लोग भी हमारे कार्यक्रम में शामिल होते हैं। हमारा संगठन बिल्कुल गैर राजनीतिक संगठन है हम इस उत्सव को लोगों के मनोरंजन और समाज में फैल रही नशें जैसी कुरीतियों को समाप्त करने और युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए आयोजित करते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हमें स्थानीय पंचायतों भरानू और मुण्डली के अतिरिक्त पूरे चौपाल क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिलता है। प्रतियोगिता में खेलों को सम्पन्न कराने में सबसे अधिक सहयोग चौपाल क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों का मिलता है जो अवैतनिक अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं और निर्णायक की भूमिका निभाते हैं। 24 और 25 जनवरी 2024 को खेलकूद प्रतियोगिता होगी और 26 जनवरी 2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजको ने सभी खेलप्रेमियों से- भरानू उत्सव 2024 में भाग लेने का आग्रह किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |