शिमला:फागू में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला:फागू में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
फागू में चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक से चिट्टा बरामद किया है। मामले की एफआईआर 13/01/2024 यू/एस 21 एनडी एंड पीएस एक्ट एचसी मनोज कुमार नंबर 195 प्रभारी स्पेशल सेल शिमला की सूचना पर दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 12-01-24 को समय रात 10:15 बजे पेट्रोलिंग के दौरान जब स्पेशल सेल की टीम एनएच-05 पर होटल एप्पल ब्लॉसम फागू के पास मौजूद थी. सड़क किनारे एक कार नंबर HP09A 7132 संदिग्ध हालत में खड़ी थी जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था. जब उससे रात को कार में अकेले बैठने का कारण पूछा गया तो वह घबरा गया। जब उस व्यक्ति से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेश कुमार बताया.
राजेश कुमार पुत्र स्व. देवी चंद निवासी गांव। रिहारी पी.ओ. धरेच तह. ठियोग जिला. शिमला एच.पी. और उम्र 34 साल है।
मामले की पुष्टी करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज एलडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |