शिमला के देहा बलसन में हादसे की शिकार हुई कार,दादा,पोती की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला के देहा बलसन में हादसे की शिकार हुई कार,दादा,पोती की मौत।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
शिमला के ठियोग से सटे देहा-बलसन क्षेत्र के टालीकुफर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह से घायल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के लोग दोपहर के समय गाड़ी में ठियोग से अपने गांव टाली की ओर जा रहे थे कि गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.
हादसे में एक तीन साल की बच्ची और उसके दादा ओम प्रकाश(58) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार अजय(32) व ऋतु(30) बुरी तरह से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को ईलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी पहुंचाया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |