रिकांगपिओ: सतलुज में बहे बेटे को ढूंढने पर पिता ने की एक करोड़ रुपए इनाम की घोषणा।

😊 Please Share This News 😊
|
रिकांगपिओ: सतलुज में बहे बेटे को ढूंढने पर पिता ने की एक करोड़ रुपए इनाम की घोषणा।
न्यूज़ टुडे हिमाचल रिकांगपिओ (07 फरवरी): किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर पांगी नाला के पास तीन दिन पहले एक इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिरने से लपता हुए दो लोगों में एक चालक का शव गाड़ी से बरामद कर लिया है, लेकिन गाड़ी में सवार वेट्री नाम के युवक का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
लापता युवक वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने बेटे की तलाश के लिए एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है जिसको लेकर वेट्री के पिता ने उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा को व्हाट्सऐप मैसेजे भेजा है। उन्होने कहा है कि उनके बेटे का पता लगाने वाले को यह इनाम दिया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
