उप मुख्यमंत्री ने लगभग 21 करोड़ रूपये के किए शिलान्यास व लोकार्पण।
Please Share This News
|
उप मुख्यमंत्री ने लगभग 21 करोड़ रूपये के किए शिलान्यास व लोकार्पण।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो ऊना, 8 फरवरी – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसे प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है जिसकी अलख पंजावर गांव से जली और उसका प्रकाश पूरे देश में फैला। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात वीरवार को पंजावर में सहकारिता के जन्मदाता मियां हीरां सिंह सहकारी प्रशिक्षण संस्थान व सामुदायिक केंद्र की आधारशिला रखने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि 132 वर्षों के उपरांत सहकारिता आंदोलन के जन्मदाता मियां हीरा सिंह जी को याद कर रहे है जिन्होंने पूरे देश सहकारिता की नीव रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों में सहकारी सोसाइटियां बडे़ स्तर पर कार्य कर रही हैं। इन राज्यों में सहकारिता को नम्बर एक विभाग माना जाता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन पंजावर से आरंभ हुआ और पूरे में फैला। लेकिन 1904 में तमिलनाडू में पहली सहकारी सोसाइटी पंजीकृत हुई थी और वहां के लोगों का मानना है सहाकारिता की शुरूआत यहां से ही हुई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सही अर्थों में सहकारिता की शुरूआत हरोली के पंजावर गांव से हुई है। उन्होंने कहा कि पंजावर में मियां हीरा सिंह सहकारी प्रशिक्षण संस्थान व सामुदायिक केंद्र की आज बुनियाद रखी गई है जोकि आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने इस सहकारी संस्थान को भूमिदान देने के लिए लोगों का धन्यावाद किया। उन्होंने पंजावर के लोगों को आश्वसत किया कि इस सहकारी सम्पत्ति को अपनी सुविधा अनुसार प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा बाबा बाल पुरी मंदिर और आम लोग इसे अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रदेश में सहकारिता को गति प्रदान की जाएगी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में सहाकारिता से जुडे़ लोगों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ लोग सहकारिता से दूर होते गए। लेकिन अब प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारी सोसाइटियां लोगों की विश्वसनीयता का प्रतीक है और सहकारी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है तथा काफी लोगांे को सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार भी प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी सोसाईटियों से खिलावड करने वालों को बख्शा नही जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारी सोसाईटियों का आॅडिट भी सही तरीके से करवाया जाएगा। प्रदेश की कुछ सहकारी सोसाईटियों ने देश में नाम कमाया है जिसमें कुल्लू की भुट्टी वीवर सेासाइटी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कुल्लु की भुट्टी वीवर सोसाईटी की शाॅल व टाॅपी पूरे देश में विख्यात है। इसके साथ ही कांगड़ा, शिमला व जोगिंद्रा बैंक सहकारी क्षेत्र से संचालित किए जा रहे और बेहतर कार्य कर रहे हैं।
सहकारिता क्षेत्र से संचालित किया जा रहा बढे़ड़ा का हिमकैप्स काॅलेज
उन्होंने कहा कि जिला ऊना के बढे़ड़ा में हिम्पकैप्स काॅलेज सहकारिता के क्षेत्र से ही संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के 106 सहकारी सेासाइटियों ने मिलकर इस संस्थान को स्थापित किया जोकि वर्तमान में काफी बड़ा आकार लेकर उभरा है। इस संस्थान से पढ़ाई करके निकल रहे बच्चें देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों व न्यायालयों में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता क्षेत्र से ही जिला में स्वां वूमैन फेडरेशन बनाई गई है जिसमें वर्तमान में 14 हज़ार महिलाएं इस सोसाईटी से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
स्वां तटयीकरण पर खर्च किए गए 13 सौ करोड़ रूपये
पिछले दो दशकों में हरोली हल्के में आया क्रांतिकारी बदलाव
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वां तटीयकरण के लिए 13 सौ करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वां नदी की सुरक्षा करना सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में पिछले दो-ढाई दशकों में क्रांतिकारी बदलाव आया है। यह सब हरोली विस क्षेत्र के लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरोली देश का नम्बर एक विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित सड़क, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य इत्यादि सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली में विभिन्न विकासात्मक कार्य किए गए हैं जिनमें ट्रिपल आईटी, तीन डिग्री काॅलेज, दो आईटीआई, सेंटर स्कूल व औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। पालकवाह में चंडीगढ़ की तर्ज पर आधुनिक सुविधा से लैस भव्य आॅडिटोरियम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हरोली हल्के में पार्क, तालाब, रेन शेल्टर व ओपन ऐयर जिम बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे लम्बा हरोली-रामपुर पुल को भव्य बनाया गया है यहां पानी पीने के लिए प्याऊ, सौलर लाईटें व सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे भी लगाए गए हैं।
भगवान राम सबके अराध्य, मंदिरों में अटूट आस्था
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भगवान राम हमारे अराध्य है। ईसपुर में एक करोड़ रूपये की लागत से शीतला माता का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त माता श्री चिंतपूर्णी जी का भी भव्य मंदिर बनाया जाएगा जिसकी आधारशिला शीघ्र रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुबारिकपुर से चिंतूपर्णी तक एलइडी स्क्रिनें स्थापित की गई हैं। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी की स्कीम और सीवरेज़ की स्कीम भी बनाकर तैयार कर दी गई है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 75 करोड़ रूपये की लागत से रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आॅनलाइन जागरण, हवन व यज्ञ करवाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि मंदिरों में उनकी अटूट आस्था है। बाबा बाल जी महाराज आश्रम के लिए 25 लाख रूपये, भदसाली में गुरू रविदास मंदिर के लिए 50 लाख व बनौडे महादेव के लिए 25 लाख रूपये प्रदान किए गए है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मिल सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला में पानी की योजनाओं पर एक हज़ार करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं ताकि हर घर को पानी तथा हर खेत को सिंचाई की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात की बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए पंडोगा-पंजावर सड़क निर्माण पर 14 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
दर्शन सेवा के तहत विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी बसें
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दर्शन सेवा प्रणाली के लिए प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के धार्मिक स्थालों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के लिए 50, अयोध्या के लिए 6 बसें दर्शन सेवा प्रणाली के तहत चलाई जा रही हैं। चिंतपूर्णी से खाटू श्याम, हमीरपुर से वृंदावन बसें चलाई गई है। इसके अतिरिक्त व्यास, गोल्डन टेम्पल व बाघा बाॅर्डर के लिए भी बसें चलाई जाएंगी।
उन्हांेने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में नशे के खिलाफ और अवैध खनन के खिलाफ निपटने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि नशे में संलिप्त व्यक्तियों और अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
लगभग 21 करोड़ रूपये के किए लोकार्पण व शिलान्यास
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 21 करोड़ रुपये के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। उप मुख्यमंत्री ने लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से लोअर पंडोगा के वार्ड नं 7 में मोहल्ला टालियां के लिए बनने वाली घरेलू जल निकासी प्रणाली, 6.16 करोड़ रुपये की लागत से खड्ड गांव में हरिजन बस्ती की सुरक्षा के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य, 60 लाख रुपये से खड्ड के मोहल्ला चक्क के लिए बनने वाले सिंचाई टयूबवैल, लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से पंजावर में बाबा बाल पुरी मंदिर के समीप बनने वाले मियां हीरा सिंह स्टेट कॉपरेटिव टेªनिंग सेंटर व सामुदायिक केंद्र, ग्राम पंचायत हीरां के थड़ा में 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सिंचाई टयूबवैल बलियाल, 3.50 करोड़ रुपये की लागत लालूवाल से गोंदपुर जयचंद रोड़ के अपग्रडेशन कार्य व 3.50 करोड़ रुपये की लागत से टाहलीवाल से बाथड़ी रोड़ के अपग्रडेशन कार्य का भूमिपूजन तथा 25 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत दुलैहड़ में नव निर्मित राजीव सेवा केंद्र का लोकार्पण किया।
निदेशक राज्य सहाकारी बैंक केशव नायक ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया और सहकारिकता की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र विधायक सुदर्शन बबलू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, चेयरमेन हिमकैप्स विक्रमजीत व अध्यक्ष राज्य युनियन सचिव विजय ने भी सहकारिता पर अपने-अपने विचार रखे।
इस दौरान हिमकैप्स काॅलेज की छात्राओं द्वारा भागड़ा, गिद्दा तथा सहकारिता पर आधारित लघु नाटक भी प्रस्तुत किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर निदेशक हिमको फेड दौलतराम, रघुबीर सिंह पठानिया, संतोष शर्मा, मेंबर सचिव गौरब जरियाल, डिप्टी रजिस्ट्रार गौरव चैहान, प्रदेश सचिव अशोक ठाकुर, ओबीसी सेल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, लीगल सेल के अध्यख वीरेंद्र मनकोटिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, ब्लाॅक एससी सेल के अध्यक्ष जसपाल जस्सा, राम प्रसाद, ब्लाॅक कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया, प्रधान मेहताब ठाकुर, मुक्ता देवी, चैधरी धर्म सिंह, सहायक पंजीकय राकेश कुमार, मियां हीरा सिंह के प्रपोत्र विशाल ठाकुर उपस्थित रहे।
-0-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |