सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी खेल के लिए प्रदेश की टीम रवाना।ई
😊 Please Share This News 😊
|
सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी खेल के लिए प्रदेश की टीम रवाना।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
गाँधीनगर गुजयूत में होने वाली अंडर 14 सब जूनियर नेशनल रग्बी प्रतियोगिताहैके लिए हिमाचल प्रदेश से 28 लोगों का दल दिल्ली से रवाना हुआ है यह प्रतियोगिता 13 और 14 फरवरी को आईआईटी गांधीनगर गुजरात में होगी इस प्रतियोगिता में देश भर के 27 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी भाग लेंगे।
हिमाचल के छात्र वर्ग के कोच सुधीर चौहान व मैनेजर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल के विभिन्न जिलों से 12 प्रतिभागी चयनित किए गए हैं जिनमे मन्नत ठाकुर कपीश, सूर्यांश अंश मेहता, रौनक मेहता, कनिष्क, रूद्र,विनीत,भावेश, आर्यन , शोर्य,प्रांजय शामिल हैं जबकि कन्या वर्ग में ओजस्वी असमी मिशिका सोनल पावनी स्रीजल समृति साहीरा इशिता चेष्टा भाग ले रही है इस दौरान हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन की प्रधान दिव्या कुमारी ने टीम को शुभकामना नहीं दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |