भाजपा नेताओं ने बागवानी मंत्री से मांगा स्पष्टीकरण।

😊 Please Share This News 😊
|
भाजपा नेताओं ने बागवानी मंत्री से मांगा स्पष्टीकरण।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता दीपक पनाईक व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक अमित चौहान ने एक संयुक्त बयान में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से उनके यूनिवर्सल कार्टन पर दिए हुए बयान पर जवाब मांगा है। उन्होंने बागवानी मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है कि यूनिवर्सल कार्टन के लागू होने उपरांत बागवानों का 70 प्रतिशत बी-ग्रेड जिसमें कम रंग, रेड गोल्ड इत्यादि सेब 20 किलो की पैकिंग में मार्केट में अपनी लागत के आस पास बिक पाएंगे कि नहीं। साथ में ही क्या सरकार के पास कम समय में इतने सेब की खरीद के लिए आधारभूत ढांचा तैयार है या सिर्फ लोकसभा के दृष्टिगत कोरी घोषणाएँ है। उन्होंने कहा कि सक्षम बागवान तो सेब को क्रेट में बाहरी राज्यों में ले जा सकता है परन्तु प्रदेश का छोटा एवं सीमांत किसान को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने आग्रह किया है कि यूनिवर्सल कार्टन लागू होने के उपरात सेब का भाडा प्रति पेटी के बजाय प्रति किलो होगा इस विषय पर बागवानी मंत्री अपना मत बागवानों को स्पष्ट स्पष्ट करें ताकि 6000 करोड़ कि आर्थिकी वाले सेब उधोग को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने आग्रह किया है कि बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन से सम्बंधित हर मुद्दे को स्पष्ट किया जाए और चुनावी वर्ष के चलते बागवानो को गुमराह न करे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
