जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला द्वारा एथेलेटिक्स, कब्बडी वॉलीबाल व बांक्सिंग चार खेलो का जिला स्तरिय प्रशिक्षण शिविर रोहहू में 25 मार्च से आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला द्वारा एथेलेटिक्स, कब्बडी वॉलीबाल व बांक्सिंग चार खेलो का जिला स्तरिय प्रशिक्षण शिविर रोहहू में 25 मार्च से आयोजित।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, शिमला, जिला शिमला ने जानकारी दी है कि जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला द्वारा एथेलेटिक्स, कब्बडी वॉलीबाल व बांक्सिंग चार खेलो का जिला स्तरिय प्रशिक्षण शिविर जिला शिमला के रोहहू स्थित इन्डोर व आउटडौर स्टेडियम में 25-03-24 से 09-04-24 तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला शिमला के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 95 खिलाड़ी भाग ले रहे है तथा यह प्रशिक्षण शिविर जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यलय शिमला में नियुक्त प्रशिक्षको द्वारा खिलाड़ियों को राज्य व राष्टीय स्तर पर अच्छे परिणाम व खेल की कलाओ में सुधार लाने के लिए लगाया जा रहा है। जिसके लिए सभी प्रशिक्षको व कार्यालय द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इस प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले खिलाड़यों को खाने पीने व रहने और आने जाने का किराया तथा देनिक भता व ट्रेक सूट आदि दिये जाएगे। भविष्य मे भी जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा ग्रामिण स्तर पर छुपी प्रतिभाओ को तैयार करने के प्रयास हेतु प्रत्येक ब्लाक में प्रशिक्षण शिविर लगाने की योजना बनाई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |