वन विभाग चौपाल ने लकड़ी तस्करों पर नकेल कसने में की बड़ी कामयाबी हासिल, देवदार के 46 सलीपरों सहित पिकअप गाड़ी विभाग के कब्जे में।

😊 Please Share This News 😊
|
वन विभाग चौपाल ने लकड़ी तस्करों पर नकेल कसने में की बड़ी कामयाबी हासिल, देवदार के 46 सलीपरों सहित पिकअप गाड़ी विभाग के कब्जे में।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
वन विभाग चौपाल ने लकड़ी तस्करों पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। वन विभाग की टीम ने सराहा से चौपाल की ओर जा रही पिकअप को धबास के पास रोक कर चैक किया तो पिकअप से देवदार के 46 सलीपर बरामद हुए। एचपी 66 D 2377 नंबर पिकअप को तो वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया परंतु पिकअप का चालक फरार हो गया। वनरक्षक नितिन कुमार की टीम ने बीते एक महीने के भीतर अवैध स्लीपरों को पकड़ने में चौथी बार कामयाबी हासिल की है।
सलीपर कहा से लाए गए हैं और कहा लेजाए जा रहे थे इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
बरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
