नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हरोली: घालूवाल में भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ीं 50 झुग्गियां, 4 लोग घायल। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

हरोली: घालूवाल में भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ीं 50 झुग्गियां, 4 लोग घायल।

😊 Please Share This News 😊

हरोली: घालूवाल में भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ीं 50 झुग्गियां, 4 लोग घायल।

हरोली : ऊना के विधानसभा हरोली के तहतगांव घालूवाल के स्वां क्षेत्र में प्रवासियों की करीब 50 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। इस घटना में जहां लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है तो वहीं 4 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अचानक आग की चपेट में आईं झुग्गियों में रखा लगभग सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया, जिसमें बर्तन, कपड़ों सहित नकदी शामिल है। जिस समय झुग्गियों में आग लगी उस समय ज्यादातर लोग मेहनत-मजदूरी करने गए हुए थे। जैसे ही आग लगी तो देखते ही देखते चारों ओर धुआं फैल गया और चीखोपुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की टीमों ने मौका संभाला, वहीं पुलिस टीम भी बचाव कार्य में जुट गई।
अग्नि शमन विभाग की टीम जब तक आग पर काबू पाती तब तक करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थीं। इस दौरान एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ईसपुर विजय शर्मा भी राजस्व विभाग की टीम सहित मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने के कार्य में जुट गए। एसडीएम ने पीड़ित परिवारों से सांत्वना व्यक्त करते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। महिलाएं व बच्चे चीखोपुकार करते हुए बार-बार राख में बदल चुकी अपनी झुग्गियों की ओर देख रहे थे, वहीं अन्य लोग कुछ बचे हुए सामान को सुरक्षित जगह रखने में लगे हुए थे।

एसडीएम ने बताया कि घालूवाल के स्वां क्षेत्र में दर्जनों झुग्गियां अग्निकांड की भेंट चढ़ गई हैं। इस घटना में पीड़ित परिवारों के भोजन की व्यवस्था हेतु प्रबंध किए जा रहे हैं और नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में लगभग 50 झुग्गियों के जलने का आकलन किया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]