चम्बा : चार गांवों के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान।

😊 Please Share This News 😊
|
चम्बा : चार गांवों के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान।
डलहौजी: डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़ेला के 4 गांवों भुंदड़ोता, शिपियाड़ा, पुखरोग व डंडीयाली के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक करने के बाद सर्वसहमति से चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया। सड़क न होने से ग्रामीण सरकारों से खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि जब सड़क सुविधा नहीं तो अपना दिन बर्बाद कर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान क्यों करें।
ग्रामीणों बुधिया राम, रमेश चौहान, सावित्री, मान सिंह ठाकुर, डिनहु राम, सिंह राम ओम प्रकाश, कुलदीप कुमार भारद्वाज, कविता, गुरदेव, सुमन, पवन चौहान, अंजू, चौहान कृष्णा, रंजना, रतन पठानिया, लेहरू राम, राम दयाल, लाला राम, लाल चंद व मीर चंद ने बताया कि नेता लोग चुनावों के समय झूठा आश्वासन जरूर देते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कुछ नहीं होता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
