नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , महासंघ ने मांगा मल्टी टास्क वर्करज ,पैरा पम्प आपरेटर ,मिड डे मिल वर्करज को न्यूनतम वेतन और अन्य सुविधाऐं। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

महासंघ ने मांगा मल्टी टास्क वर्करज ,पैरा पम्प आपरेटर ,मिड डे मिल वर्करज को न्यूनतम वेतन और अन्य सुविधाऐं।

😊 Please Share This News 😊

महासंघ ने मांगा मल्टी टास्क वर्करज ,पैरा पम्प आपरेटर ,मिड डे मिल वर्करज को न्यूनतम वेतन और अन्य सुविधाऐं।

हि० प्र० राज्य कर्मचारी महांसघ सम्बन्ध राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ ने मुख्य मन्त्री सुखु से कर्मचारीयों से किये वायदे शीघ्र पूर्ण करने को कहा है । चौपाल में जारी एक प्रेस ब्यान में हि० प्र ०राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम लाल शर्मा , प्रदेश सचिव गोपाल दत्त, प्रदेश सयुंक्त सचिव भीम सिहं चौहान चैत राम बरागटा, अशोक शर्मा, लोक निर्माण कर्मचारी महासंघ चौपाल के अघ्यक्ष राजेश,सचिव हरी राम शर्मा, उपाध्यक्ष धूम सिंह, अमर सिहं ठाकुर ,सुरेश ,आई पी एच चौपाल के अध्यक्ष गोपाल दत्त, ने मल्टी टास्क वर्करज को न्यून्तम वेतन देकर दैनिक.भोगी बनाया जाया ,नियामित करने हेतू निति बनाई जाये ।

आज भी मल्टी टास्क वर्करज,पैरा पम्प आपरेटर ,पैरा फिटर,मल्टी परपज वर्करज, राजस्व विभाग के अंश कालिन कर्मचारी,
सिलाई कटाई अध्यापिकायें, आऊट सोरस कर्मचारी उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं उन्हे न तो मंहगाई सुचंकाक के अनुसार न्यूनतम वेतन मिल रहा है न ही नियमित करने की कोई निति बन रही है जिस कारण इन कर्मियो का भविष्य अधर में लटक गया है ।
आऊट सोरस कर्मियों से नियमित पालिसी का वायदा करने वाली सरकार ने कोविड के समय स्वास्थय विभाग में अस्पतालों में लगे कर्मचारीयों को ही निकाल दिया जिस कारण.जहाँ अस्पतालों में कार्य पर असर पड़ २हा है तथा आम जनता को कठिनाई हो रही है वहीं इन के बेरोजगार होने से ये गम्भीर आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर २हे हैं ।
महासंघ सरकार से कर्मचारीयों विशेष कर छोटे कर्मचारीयों ,मानदेय प्राप्त कर्मियों व अंश कालिन कर्मचारीयों के भविष्य को मध्य नजर रखते हुए शीध्र इन्हे दैनिक भौगी का र्दजा देकर न्यूनतम वेतन केने की मॉग करता है ।
महासंघ ने जल शक्ति विभाग,लोक र्निमाण विभाग सहित सभी विभागों बौडों ,निगमों,में चुर्तथ श्रैणी कर्मियों को योग्यता व वरिष्ठता के अनुसार एक मूश्त छूट देकर तृतीय श्रैणी के पदों पर पद्रोन्नत करने की भी मांग की है ।
महासंघ ने विद्युत बोर्ड में बिना आई टी आई किये हैल्परों ,टि.मैटो व अन्य कर्मचारीयों को विभागीय परिशिक्षण दे कर या पूर्व की तरह पत्राचार के माध्यम से डिप्लोमा करने की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की है ।
महासंघ ने लोक निर्माण विभाग मण्डल चौपाल में बेलदार से मेट व वर्क इन्सपेक्टर पदौन्नती न होने पर भी रोष प्रगट किया व शीघ्र डीपीसी की माग की ।
महासंघ ने सभी बोडों निगमों के कर्मचारीयों को भी शीघ्र पुरानी पैन्शन का लाभ देने को कहा है । लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग में 10 वर्ष से कम सेवा वाले कर्मियों जो 10 वर्ष या इस से अधिक देनिक स्तर पर कार्यरत थे । पैन्शन के लिए न्यायालय के निर्णयानुसार उनके देनिक कार्यकाल को जोड़ा जाये ।
कर्मचारीयों व पैशनरों का 2016से नये वेतनमानों का वकाया एरियर भी शीघ्र अदा करने की मांग महासंघ ने की है । इसके अलावा संशोधित ग्रेजुअटी, लिव इन कैश मैट,जी आई एस ,चिकित्सा बिलो का भी समय से व शीघ्र भुगतान की मांग की है ।
करुणा मुलक के आधार पर र्वषों से लम्बित मृत कर्मचारीयों के आश्रितों के नौकरी के मामलों में आय की शर्त में छूट देकर शीघ्र नौकरी प्रदान करने की भी मांग की गई है । ताकि उनके परिवार जन भी अपना जीवन निर्वाह कर सकें ।
महासंघ ने केन्द्र व राज्य सरकार से विभिन्न परियोजनाओं के आधार पर कार्यरत आगनवाड़ी वर्करज,हैल्पर, आशा कार्यकर्ताओं,मिड डे मिल वर्करज को महंगाई सुचकांक के अनुसार देनिक वेतन व सरकारी कर्मचारी बनाने हेतू शीघ्र नीति बनाने,सामाजिक सुरक्षा व पैन्शन देने की भी मांग की है ।
सिलाई अध्यापिकाओं को भी दैनिक भोगी निति के मुताबिक नियमित करने का भी आग्रह किया है ।
महांसघ ने प्रदेश सरकार से भविष्य में नियुक्तियाँ नियमित आधार पर करने व. 2, वर्ष र्काय वाले सभी दिहाड़ीदारों को नियामित करने की मांग की है ।
महासघं ने आऊट सोरस के आधार पर भर्ति बन्द करने को कहा है एवं पूर्व में कार्यरत आऊटसोरस कर्मियों को नीति बनाकर नियामित करने की भी मांग की है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]