ठियोग: कुठार स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन।
😊 Please Share This News 😊
|
ठियोग: कुठार स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन।
न्यूज़ टूडे हिमाचल बीयूरो ठियोग:
शिक्षा खंड देहा तहसील ठियोग जिला शिमला के 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्र खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार में सम्पन्न हुई । जिसमें समापन समारोह के मुख्य अतिथि ठियोग के एसडीम मुकेश शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए । इस प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के कुल 325 छात्रों ने भाग लिया । वॉलीबॉल,कबड्डी, मार्च पास्ट में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार ने प्रथम स्थान हासिल किया और बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त करके ओवरआल विजेता का पुरस्कार भी अपने नाम किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी खिलाड़ियों और विद्यालय के अध्यापकों तथा समस्त अभिभावकों को दिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |