जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में 21 पेटी शराब बरामद।
😊 Please Share This News 😊
|
जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में 21 पेटी शराब बरामद।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो नूरपुर:
पुलिस थाना जवाली के अधीन जल शक्ति विभाग जवाली के पंप हाउस ढसोली के कमरे से 21 पेटी शराब की खेप बरामद हुई है। जवाली पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि ढसोली पंप हाउस के अंदर शराब की खेप रखी हुई है, जिस पर सोमवार को जवाली पुलिस ने ढसोली पहुंचकर जल शक्ति विभाग के जेई की उपस्थिति में पंप हाउस का ताला खोलकर अंदर देखा, तो 21 पेटी शराब की खेप बरामद हुई। सवाल उठता है कि आखिरकार पंप हाउस के अंदर शराब की खेप पहुंची कैसे है?
क्या जल शक्ति विभाग अपने पंप हाउस की देखरेख नहीं करता है? जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 8 जुलाई को शराब ठेका हरनोटा से अज्ञात चोर शराब की 85 पेटियां चोरी करके ले गए थे, तो उनके द्वारा ही इन 21 पेटियों को यहां छिपाया गया हो। फिलहाल पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंप हाउस ढसोली के अंदर शराब की खेप है जिस पर पुलिस ने दबिश देकर शराब की 21पेटियां बरामद कर ली हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |