गोविंद चाईक को फिर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की कमान।

😊 Please Share This News 😊
|
गोविंद चाईक को फिर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की कमान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की आम सभा का आयोजन एसडी पब्लिक स्कूल पब्लिक स्कूल न नेरवा में किया गया इस बैठक में लगभग 7 जिलों के पदाधिकारी ने भाग लिया इस बैठक में सॉफ्ट टेनिस खेल को हिमाचल प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए गए और विस्तृत चर्चा की गई आमसभा में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया, इसमें गोविंद सिंह चाईक को अध्यक्ष सुनीता चंदेल को महासचिव बनाया गया मनकोटिया को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरेश कुमार को वॉइस प्रेजिडेंट बनाया गया इसमें दिनेश रनटाऔर आशा हरजेट को संयुक्त सचिव बनाया गया नारायण सिंह चौहान को वित्त सचिव और अंकित रविंदर ज्ञान मेहता को सदस्य चुना गया यशपाल कपूर को प्रेस सचिव और बलबीर रोलेट को भी प्रेस सचिव नियुक्त किया गयाइस बैठक में सॉफ्ट टेनिस गेम की आगामी होने वाली स्टेट प्रतियोगिता के बारे में भी चर्चा की गई सॉफ्ट टेनिस एक ऐसा खेल है जिसे भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसे एसजीएफआई और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में भी खेला जाता है सॉफ्ट टेनिस खेल भारत में अपनी पहचान हर प्रांत में बन चुका है और भारत से बाहर भी और कई देशों में खेला जाता है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
