राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा चल रहा सात दिवसीय NSS शिविर संपन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा चल रहा सात दिवसीय NSS शिविर संपन्न।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12/11/2024 नेरवा : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर आज विधिवत समापन हुआ। इस मौके स्टेट मीडिया एनएसएस इंचार्ज राई सिंह रावत, सिविल अस्पताल नेरवा के चिकित्सक डा0 अमित डोगरा, एएनओ राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल सुरेंद्र चौहान, तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जगदीश सूरी ने आरपी( स्त्रोत व्यक्ति) के रूप में शिरकत कर अपने बहुमूल्य बिचारों से स्वयंसेवियों को प्रेरित किया।
इस विशेष शिविर के दौरान विद्यालयों के 65 स्वयंसेवियों ने विद्यालय का सौन्दर्यकरण, प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन एंड बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, क्लॉथ डोनेशन, कलेक्शन फ़ॉर किडनी पेशेंट ऑफ ऑवर स्कूल में बढ़चढ़ कर भाग लिया। साथ ही साथ शिविर में शुभ प्रभात फेरी, योगा अभ्यास, प्राणायाम, ध्यान और परेड, अकैडमिक सैशन, खेल, आरती संध्या, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी ममता तेगटा व सुशील दफराइक की देखरेख में किया गया।
बता दें कि सात दिवसीय इस विशेष शिविर का शुभारंभ छह नवंबर को प्रिंसिपल केआर चौहान के द्वारा किया गत। शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में स्कूल प्रधानाचार्य केवलराम चौहान व प्रवक्ता राजनीति शास्त्र विनय ठाकुर तथा स्कूल के सभी अध्यापको का विशेष सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |