विक्रमादित्य सिंह ने गिनाई सरकार की दो साल की उपलब्धियां, भाजपा पर कसा तंज.
😊 Please Share This News 😊
|
विक्रमादित्य सिंह ने गिनाई सरकार की दो साल की उपलब्धियां, भाजपा पर कसा तंज.
विक्रमादित्य सिंह नें कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने पर कांग्रेस सरकार को कई एसेट्स भी मिले और भारी लाइबिलिटी भी मिली । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी प्रदेश है और पहाड़ी प्रदेशों को केंद्र से विशेष ग्रांट मिलती है लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद खुल कर ग्रांट नही मिल रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकार ने सीएम सुक्खू के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सामुहिक प्रयासों से प्रदेश के विकास को गति दी है। कांग्रेस ने जनता को दी गारेंटियों को पूरा किया है। पहली कैबिनेट में ops बहाल की , महिलाओं को 1500 रु देने का काम शुरू कर दिया है , युवाओं को 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना की शुरुआत कर दी , प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खुल रहे है, दूध के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर विपक्ष हल्ला करता रहता है । उन्होंने कहा एक साल में एक लाख नोकरियां सिर्फ सरकारी क्षेत्र में नही सभी क्षेत्रों में देने की बात कही थी और उनकी सरकार ने दो सालों में सिर्फ 31000 हजार नोकरियां दे दी है। भाजपा ने अपने पूरे 5 सालो में ही सिर्फ20000 नोकरियां दी। विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर विपक्ष को चुनोती देते हुए कहा कि इसके लिए वह सदन में चर्चा करने को तैयार है । उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी गारेंटियों पर काम चल रहा है।
वहीं कर्ज को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश पर विपक्ष के आरोपों पर कहा रोजमर्रा के काम के लिए कर्ज लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दो सालों में 2600 करोड़ की राजस्व वृद्धि की है । विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता विपक्ष बताएं कि उन्होंने अपने शासन काल मे प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए क्या कदम उठाए है । पूर्व भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि उनके समय मे रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट 12000 थी जिसकी मलाई वह खाते रहे अब यह केवल 3 हजार करोड़ रह गई है ।उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने 12 हजार करोड़ को कैपिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नही लगाया उन्होंने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को खराब किया है।
जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर दिल्ली से लाएं मदद.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश से आते है उन्हे भी प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से मदद लानी चाइए । हिमाचल प्रदेश को अभी तक केंद्र प्रायोजित स्कीमों का ही पैसा मिल रहा है जो हिमाचल प्रदेश का हक है वहप्रदेश को मिलना ही है।
मंत्री ने रखा दो साल का रिपोर्ट कार्ड.
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के दो साल के कार्यकाल के उनके विभाग में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि PWD विभाग में सख्त कदम उठाते हुए PMJSY -3 में उन ठेकेदारों को काम नही दिया जो अपना पुराना काम पूर्ण नही कर पाए। इससे कई ठेकेदार बाहर हुए है । जिसको लेकर उन पर बड़ा दवाब बना लेकिन वह फैसले पर अटल रहे ।मंत्री ने कहा कि उन्होंने विभाग में के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि वह समय में सभी कार्य पूरे करें।केंद्र से दो बार एक्सटेंशन ले ली है अब वह एक्सटेंशन लेने नही जाएंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब तक विभाग में 13238 करोड़ खर्च किए है दो सालों में 1370 किलोमीटर सड़के बनाई है इसके अलावा 1990 किलोमीटर सड़कों पर क्रॉस ड्रैनेज भी बनाई है और 1740 किलोमीटर सड़को की टायरिंग की है इसके अलावा 61 नए गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |