खेत की खुदाई कर रही JCB से गिरा पत्थर, पथर की चपेट में आने से दादी-पोती की दर्दनाक मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
खेत की खुदाई कर रही JCB से गिरा पत्थर, पथर की चपेट में आने से दादी-पोती की दर्दनाक मौत।
प्रदेश के शिमला में जेसीबी की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। शिमला के बिल्कुल साथ लगती डुम्मी पंचायत के झोलो गांव में मतलू खड्ड के पास खेत में जेसीबी से काम करने के दौरान ऊपर से गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आने से एक महिला और उसकी पोती की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना 12 जनवरी को दोपहर करीब 1:15 बजे की है। गीता देवी और उनकी पोती वर्षा पशुओं के लिए चारा लेने मतलू खड्ड के पास पहाड़ी पर गई थीं। इसी दौरान करीब 100 मीटर ऊपर कडोलिया निवासी बेसर दत्त और केवल राम अपने खेत में जेसीबी मशीन से काम करवा रहे थे। जेसीबी चालक हरी नंद की लापरवाही से एक बड़ा पत्थर नीचे की तरफ गिर गया, जो सीधा गीता देवी और वर्षा पर जा गिरा।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना 12 जनवरी को दोपहर करीब 1:15 बजे की है। गीता देवी और उनकी पोती वर्षा पशुओं के लिए चारा लेने मतलू खड्ड के पास पहाड़ी पर गई थीं। इसी दौरान करीब 100 मीटर ऊपर कडोलिया निवासी बेसर दत्त और केवल राम अपने खेत में जेसीबी मशीन से काम करवा रहे थे। जेसीबी चालक हरी नंद की लापरवाही से एक बड़ा पत्थर नीचे की तरफ गिर गया, जो सीधा गीता देवी और वर्षा पर जा गिरा।
मृतका के बेटे विजय कुमार (51) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विजय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा, जहां उसकी मां और बेटी की मृत देह पड़ी थी। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस जेसीबी चालक की लापरवाही को लेकर जांच कर रही है।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |