नगर पंचायत चौपाल मे “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|
नगर पंचायत चौपाल मे “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन।
नगर पंचायत चौपाल मे चल रहे “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” कार्यक्र्म के तहत दिनांक 21.02.2025 को नगर पंचायत चौपाल के वार्ड न० 5 मे स्वच्छ्ता अभियान एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया | नागरिकों को राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौपाल के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई के प्रति जागरूक किया गया |
नागरिकों से अपील की गई कि गीला व सूखा कूड़ा सफाई मित्रों को अलग – अलग दें |
नागरिकों को सिटिज़न सेवा पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने बारे विस्तृत जानकारी दी गई | नागरिक “सिटिज़न सेवा पोर्टल” पर स्ट्रीट लाईट खराब होने बारे,कूड़ा न उठाने बारे, अवैध निर्माण ,अवैध पार्किंग,संपति कर निर्धारण ,भवन सामग्री के अव्यवस्थित पड़े होने, रास्तों व नालियों की सफाई ,जन शौचालय की सुविधा ,मृत पशुओं का निपटान,खुले में शौच इत्यादी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे | इस दौरान नागरिकों को शिकायत निवारण फार्म वितरित किए गए और नागरिकों की कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया |
समाधान सिविर मे नगर पंचायत चौपाल की अध्यक्षा श्रीमति बिमला मालिक ,पार्षद गण ,कर्मचारियों व राजकीय महा विद्यालय चौपाल की प्रोफेसर श्रीमति प्रियंका चौहान व NSS के स्वय सेवकों व स्वय सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
