चौपाल : सरांह में देवदार के 27 अवैध स्लीपर बरामद ।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल : सरांह में देवदार के 27 अवैध स्लीपर बरामद ।
चौपाल उपमंडल के तहत सरांह के समीप कनोलड़ा में पुलिस ने देवदार के सताइस अवैध स्लीपर के साथ एक गाड़ी अपने कब्जे में ली है । जानकारी के अनुसार एएसआई सुखदेव सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तो लिंगजार की ओर से एक गाड़ी संख्या एचपी 08A-1708 आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार गुमान सिंह निवासी मधोना, डाकघर सरांह तहसील चौपाल से 27 देवदार के अवैध स्लीपर के कब्जे में लिए । आरोपी के विरुद्ध चौपाल थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), एवं भारतीय वन अधिनियम की 41,42 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है । डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चौपाल थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
