😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी में महीनो से तहसीलदार का पद रिक्त, लोगो में आक्रोश।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 19 सितम्बर: उपमंडल की कुपवी तहसील में पिछले कई महीनो से तहसीलदार न होने की वजह से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो के तहसील से जुड़े कई जरुरी कार्य इस वजह से लटके हुए है। एक सर्टिफिकेट बनाने के लिए भी लोगो को नेरवा तहसील का रुख करना पड़ रहा है,तथा एक सर्टिफिकेट बनाने के लिए नेरवा के दो-दो चक्कर लगाने पड़ रहे है, जिसमे लोगो को फालतू खर्चे उठाने के साथ साथ समय भी बर्बाद हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीछे दिनों तहसीलदार की नियुक्ति की गई थी लेकिन आदेश के लगभग दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी तहसीलदार द्वारा जोइनिंग नहीं की गई, जिसके बाद अब लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
क्षेत्र के युवा लोकिन्द्र चौहान,दिनेश समटा,रूपेश,सचिन,कुलदीप ने कहा कि कुपवी क्षेत्र के अनदेखी हमेशा से ही होती आई है, उन्होंने कहा कि कुपवि में बी.डी.ओ. का पद पिछली सरकार के समय से खाली पड़ा है जिसे भरने की जहमत न पिछली कांग्रेस सरकार ने की और न ही वर्तमान सरकार ये पद भरने में दिलचस्पी दिखा रही है। जिस कारण पिछले डेढ़ वर्षो से पंचायतो के विकास कार्य लटके पड़े है । इन युवाओं ने सरकार से जल्द ही तहसीलदार व बीडीओ के रिक्त पदों को भरने की गुहार लगाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
|

[responsive-slider id=1466]