कुपवि के मुलनो खड्ड में फसी निजी बस, लोगो ने विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवि के मुलनो खड्ड मे बहते-बहते बची बस, विभाग बेपरवाह।
लोकिन्द्र चौहान
कुपवी 24 सितम्बर: तहसील कुपवि के बौरा- पंचभैया के बीच पड़ते मुलनो खड्ड में पुल न होने की वजह से उक्त सड़क से गुजरने वाले यात्रि जान जोखिम में डाल कर खड्ड पार करने को मजबूर है।
नाबार्ड के माध्य्म से बनी इस सड़क में विभाग ने अभी तक पुल का निर्माण नही किया है जबकि विभाग के आला अधिकारी भलीभांति जानते है कि बरसात के दिनों में इस खड्ड में पानी का बहाव इतना बढ़ जाता है कि भारी से भारी वाहनों को भी साथ बहा ले जाए। ऐसा ही एक हादसा उस समय होते-होते बचा जब एक निजी बस खड्ड पार कर रही थी,तथा पानी ज़ियादा होने की वजह से बीच मे पंस गई।गनीमत ये रही कि समय रहते बस को बाहर निकाल लिया गया। विभाग यह लापरवाही महंगी भी पड़ सकती है यदि समय रहते यहां पुल का निर्माण नही करवाया गया।
यहां आपको बताते चले कि गत चार-पांच महीनों से विभाग यहां स्लैब कलवट लगवाने का कार्य तो करवा रहा है परंतु स्थानीय लोगो का मानना है कि बरसात के दिनों में खड्ड में पानी इतना अधिक बढ़ जाता है कि पुल के अतिरिक्त्त कोई विकल्प नही हो सकता।
क्या कहता है विभाग:
उकत स्थान पर पुल बनना आवश्यक है परंतु डीपीआर में स्लैब कलवट दर्षाया गया है अतः विभाग डीपीआर के अनुसार ही कार्य कर रहा है।
अजय गाजटा, सहायक अभियंता लो,नि, वी कुपवि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |