चौपाल में आफत बनी बारिश,अधिकांश सड़के अवरुद्ध।
😊 Please Share This News 😊
|
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित,अधिकांश सड़के बंद।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 24 सितम्बर : बीते चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पूरे चौपाल उपमंडल में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी वर्षा के कारण जहां नेरवा-चौपाल मुख्य मार्ग जगह-जगह बंद हो गया है, वहीं उपमंडल के दो दर्जन सम्पर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध है। चौपाल-ठुंडना, चौपाल-झोकड, चौपाल-देवत, चौपाल-माटल, चौपाल-झीना, चौपाल-थुंदल,चौपाल-झिकनीपुल, नेरवा-बमटा, नेरवा-कयारनु रानवी, नेरवा,-देईया, नेरवा-रुसलाह, नेरवा-खादर, नेरवा-बिजमल, नेरवा-शटल, कुपवी-धोताली, कुपवी-मंझोली, कुपवी-कांडा-बनाह, कुपवी-मशौत, दोछी-कान्हा, मंझोली-बाग, नौहरा-कुलग, सैंजखड-डाक शराढ़ आदि सड़के शामिल है। हालांकि विभाग के कर्मचारी मुख्य मार्ग सहित अवरुद्ध सम्पर्क सड़को को खोलने के लिए लगातार प्रयासरत है। तेज बारिश के बीच जब लोग घरों में दुबके बैठे है, तो लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी वर्षा की परवाह किए बिना सड़को को खोलने में लगे है।
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चौपाल, जयराम व कुपवी सब डिवीजन के सहायक अभियंता अजय गाजटा ने कहा कि मौसम रुकने का नाम नही ले रहा है, जिसके कारण सड़को को खोलने में मुश्किल हो रही है। आसमान से बरस रही आफत के कारण एक और से सड़क को साफ कर रहे है तो दूसरी ओर बंद हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग को खुला रखने के लिए विभाग लगातार कोशिश कर रहा है। इसके अतिरिक्त सभी अवरुद्ध बंद सड़को को भी जल्द खोल दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |