चौपाल में स्वच्छता रैली, डॉ सैजल ने रैली को हरि झंडी दिखा कर किया रवाना।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में स्वच्छता रैली का आयोजन,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
कमल शर्मा
(न्यूज़ टुडे हिमाचल)चौपाल 4 अक्टूबर :उपमंडल मुख्यालय में दिव्यहीमाचल ग्रुप द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न स्कुलो के छात्रों व स्थानीय लोगो सहित सभी विभागो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने हरि झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।
चौपाल पहुचने पर आम लोगो,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ,व मौजूद स्कूली छात्रों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का फूल मालाओं से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया, इस मौके चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी शशि दत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा,रेखा मानसाईक आदि मौजूद रहे। इस मौके चौपाल में स्कूली छात्रों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ आम लोगो को संबोधित करते हुए मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने में आम लोगो का पूरा सहयोग मिल रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासो से यह कार्यक्रम आज जन आंदोलन बन चुका है।
चौपाल के रुसलाह स्कूल को स्वछता में प्रथम स्थान ।
कमल शर्मा
(न्यूज़ टुडे हिमाचल)चौपाल 4 अक्टूबर: चौपाल उपमंडल के अंर्तगत स्वछता अभियान को ले कर रुसलाह स्कूल को ब्लॉक डवलपमेंट विभाग चौपाल ने प्रथम स्थान दे कर सम्मानित किया है बीडीओ चौपाल रोशन लाल ने प्रशस्ति पत्र के साथ 20 हजार की धनराशि का चेक इनाम स्वरूप स्कूल को भेंट किया, स्वछता अभियान की सफलता के लिए रुसलाह स्कूल के प्रिंसिपल तपेन्दर सिंह झगटा को भी सम्मानित किया गया।
अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियो,संस्थाओ को सरकार ने खण्ड स्तर तक सम्मानित किया। इस अवसर पर रुसलाहा स्कूल को प्रथम स्थान मिला ,चौपाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ इस सफलता के लिए तपेंद्र झगटा ने इसका श्रेय सभी कर्मचारियों,छात्रों तथा स्थानीय लोगो को दिया ।उन्होंने बताया कि इससे स्कूल की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |