सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं आजसे।
😊 Please Share This News 😊
|
सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं आज से ।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी से करेंगे कक्षाओं की शुरुआत।
गिरीश ठाकुर।
शिमला,(न्यूज़ टुडे हिमाचल): 8 अक्टूबर: लंबे समय से सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाओं का इंतजार कर रहे अभिभावकों व शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। सोमवार से प्रदेश के 3391 स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाओं की शुरुआत होगी। मंडी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्री नर्सरी योजना के साथ अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती की शुरुआत करेंगे। सरकार ने स्कूलों में आठ अक्तूबर को प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक इन नौनिहालों को खेल-खेल में पढ़ाएंगे, वहीं उन्हें विभिन्न कार्टूंस के माध्यम से सिखाया व पढ़ाया जाएगा। खास बात यह है कि एक हफ्ते के अंदर सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाओं के लिए 11 हजार नौनिहालों ने दाखिला लिया है। एसएसए का दावा है कि यह आकंड़ा और भी बढ़ सकता है। दाखिले की डेट अभी विभाग की ओर से ओपन रखी गई है। राज्य के जिन क्षेत्रों में अभिभावक अभी भी अपने नौनिहालों को दाखिला नहीं दिलवा पाए हैं, वे नवरात्र के बाद या इससे पहले भी दिलवा सकते हैं। बता दे कि शिक्षा विभाग की ओर से ये एक बहुत बड़ी राहत अभिभावाकों के लिए दी गई है। प्री नर्सरी कक्षाओं की अपडेट सरकार व शिक्षा विभाग को भी भेजी जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि स्कूलों में छोटे बच्चों को पढ़ाने में कोई बड़ी समस्या तो पेश नहीं आ रही या किस आधार पर शुरुआत में छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। एसएसए का दावा है कि अगर 3391 स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं सफल रूप से चल पाती है, तो बाकी स्कूलों में कक्षाएं जल्द शुरू की जाएंगी। एसएसए ने सिलेबस भी पूरी तरह तैयार कर दिया है। यह सिलेबस उन स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है, जहां प्री नर्सरी कक्षाएं पहले चरण में शुरू होनी हैं। उधर, राज्य परियोजना निदेशालय के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि आज से 3391 स्कूलों में प्री नर्सरी की कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी। सभी स्कूलों को सफल रूप से इस योजना को शुरू करने के आदेश दिए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |