नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल।

😊 Please Share This News 😊

नवरात्र के पहले दिन प्रशासनिक फेरबदल।

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो।

शिमला 10 अक्टूबर: हिमाचल सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, जबकि 3 आईएएस अधिकारियों को एडीशनल चार्ज सौंपा है। राजभवन से बुधवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।अधिसूचना के अनुसार, 2006 बैच के आईएएस हंसराज शर्मा को निदेशक इंडस्ट्रीज बनाया गया है। इससे पहले वे महिला बाल विकास विभाग के निदेशक का पदभार संभाल रहे थे। इंडस्ट्रीज विभाग के निदेशक राजेश शर्मा को महिला बाल विकास विभाग में निदेशक बनाया गया है। अभी तक शहरी विकास और टीसीपी में विशेष सचिव का पदभार संभाल रहे 2014 बैच के आईएएस अरिंदम चौधरी को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए ऊना में पदस्थ किया गया है। वे 2000 बैच के एचपीएएस पियार चंद अकेला की जगह लेंगे।सरकार ने 1986 बैच के आईएएस अनिल कुमार खाची को हिमाचल भवन दिल्ली में प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। खाची नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के एडवायजर (समन्वय) और एडीशनल चीफ सेक्रेट्री (वित्त, योजना, इकोनॉमिक्स और स्टैटिसटिक्स, 20 सूत्री कार्यक्रम) का प्रभार संभाल रहे हैं।2008 बैच के आईएसएस हंसराज चौहान को राज्य अल्पसंख्यक वित्त और विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक और दिव्यांगों के सशक्तिकरण विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव और 2012 बैच के आईएएस सुरजीत सिंह को शहरी विकास और टीसीपी में डिप्टी सेक्रेट्री की जिम्मेदारी भी दी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]