रोहतांग में ताज़ा हिमपात, वाहनों की आवाजाही ठप।
😊 Please Share This News 😊
|
रोहतांग दर्रे में बर्फबारी, केलांग-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप।
शिमला 10 अक्टूबर: पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दररे में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है, जिससे लाहौल स्पीति प्रशासन ने केलांग-लेह मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.दोपहर के समय रोहतांग दर्रे सहित हामटा, हनुमान टीबा, इंद्र किला, धुंधी जोत, मकरवेद शिकरवेद, भृगु व डशोहर की पहाड़ियों, चंद्रखणी जोत सहित अन्य ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है. रोहतांग के दूसरी तरफ कोकसर जोत, बड़ा व छोटा शिगरी ग्लेशियर, कुंजम जोत में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।
प्रशासन के अनुसार अब रोहतांग दर्रे में वाहनो की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. मौसम खराब होने पर सैलानी गुलाबा तक ही जा सकेंगे. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल घाटी में आलू की खेती करने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |