ई वी एम वेयरहाउस से छेड़- खानी,एस डी एम ने पत्रकारों से की बदसलूकी।
😊 Please Share This News 😊
|
वेयरहाउस की सुरक्षा से छेड़खानी का मामला,
काँग्रेस नेताओ ने लगाया ई वी एम टेम्परिंग का आरोप।
विपीन कुमार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल,चौपाल,12 अक्टूबर: शिमला ज़िला के चौपाल उपमंडल में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है, कांग्रेस ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए ई वी एम मशीनों की सुरक्षा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रजनीश किमटा तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व् कांग्रेस नेता धीरेंद्र चौहान ने कहा एस डी एम चौपाल द्वारा गुपचुप तरीक़े से ईवीएम वेयर-हाउस पर लगी इलेक्शन कमिशन की सील को कोर्ट चलाने के बहाने तोड़ना रूलिंग पार्टी की साज़िश बताया, कांग्रेस नेताओ का कहना है की आख़िर क्यूँ राजनैतिक पार्टियों को इसके बारे में नहीं बताया गया, तस्वीरों में भी ईवीएम वेयरहाउस पर लगा लॉक बिना चुनाव आयोग की सील के लटका हुआ देखा जा सकता है, हालाँकि शिकायत के बाद पुलिस ने ईवीएम वेयरहाउस में लगी इलेक्शन कमिशन की सील और उसके लॉक को तोड़ने की रपट दर्ज की है।
उधर मीडिया कर्मियों पंकज व शिव लाल चंदेल ने आरोप लगाया है कि जब वे एस डी एम के बयान दर्ज करने उनके कार्यालय गए तो उन्होंने मीडिया कर्मिओ के कैमरे जब्त कर अपने मजिस्ट्रेट होने की धौंस दिखाई और कैमरे में रिकार्ड सारी फूटेज को डिलिट कर दिया और कहा कि ख़बर चलाई तो दफ़्तर में आना प्रतिबंधित कर दूँगा।
एस डी एम द्वारा पत्रकारों के साथ बर्ताव साबित करता है कि सूबे में अफसरशाही किस कदर हावी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |