चूड़धार के जंगल मे नरकंकाल मिलने से खलबली।

😊 Please Share This News 😊
|
चूड़धार चोटी के तीसरी में नरकंकाल की सूचना से खलबली, लापता श्रुती का हो सकता है कंकाल।
26 अक्टूबर ( न्यूज़टुडे हिमाचल ):
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास चूड़धार चोटी के तीसरी के जंगल में नौहराधार पुलिस को नरकंकाल की सूचना मिली है। दोपहर दो बजे के आसपास चार सदस्यीय पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई है। साथ ही संगड़ाह के डीएसपी भी रवाना हुए हैं। नौहराधार से तीसरी तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को चार से पांच घंटे का वक्त लग सकता है। लिहाजा इसके बाद ही असलियत सामने आएगी।
दरअसल सर्दियां शुरू होते ही शिमला जिला के डोडराक्वार के भेड पालक चूड़धार से होते हुए मैदानी इलाकों का रुख करते हैं। जानकारी के मुताबिक कंकाल की सूचना पुलिस को भेड़पालक ने ही दी है। चूंकि तीन महीने पहले इसी जगह से श्रुति लापता हुई थी, लिहाजा प्रथम दृष्य मैंं पुलिस को भी यही लग रहा है कि अगर नर कंकाल है तो मामला श्रुति की गुमशुदगी से जुड़ा हो सकता है। सनद रहे कि नौहराधार से चूड़धार चोटी तक पहुंचने के लिए करीब 16 किलोमीटर का पैदल ट्रैक है। जबकि तीसरी तक पहुंचने के लिए लगभग 12 किलोमीटर का सफर खड़ी चढ़ाई कर पूरा होता है।
श्रुति की तलाश के दौरान भी जानवरों के कंकाल मिले थे। लिहाजा कुछ भी मान लेना जल्दबाजी होगा। उधर एसपी रोहित मालपानी ने सूचना मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि 6 से 7 बजे के बीच टीम घटनास्थल पर पहुंचेगी। पूरी तस्दीक के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
सनद रहे कि श्रुति 2 जुलाई 2018 को लापता हुई थी। इसके बाद दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने बडे़ पैमाने पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। सर्च ऑपरेशन भी अपने आप में एक मिसाल बना था, क्योंकि संगठित समाज का संदेष सामने आया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
