चौपाल बाजार में दो दुकाने जलकर राख।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में आग लगने से दो दुकाने जल कर राख ।
विपिन कुमार
चौपाल 26 अक्टूबर ( न्यूज़टुडे हिमाचल): चौपाल में पुलिस थाना के समीप वीरवार देर रात आग लगने से दो दुकाने जल कर
राख हो गई जिसमें बुधिराम व् उसका एक अन्य साथी मीट शॉप कि कारोबार करते थे, इसके
अलावा पदम् सिंह जनदेव कग आरा मशीन जल गई तथा साथ में सड़क किनारे खड़ी के सी चंदेल
की डस्टर कार को भी नुकसान पहुंचा है, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग
पाया है, डी एस पी संतोष शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया है तथा जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, नगरवासियो ने कहा कि अग्निशमन
विभाग को भी सूचित किया गया था परन्तु वे आग बुझाने में नाकाम रहे, नगरवासियों ने
आरोप लगाया है कि पहले तो फोन नहीं उठाया परन्तु सूचना मिलने के बाद भी अग्निशमन वाहन
को एक किलोमीटर के सफर में आधा घंटा लगा और आग बुझाने में नाकाम रहे, इस बारे जब प्रभारी अग्निशमन केंद्र चोपाल गोपाल
दास से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के दस मिनट के भीतर वे
घटना स्थल पर पहुँच गए थे।
फ़ोटो, आग की चपेट में मकान।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |