सभी महिलाएं मूफ्त कानूनी सहायता की हकदार-विवेक शर्मा
😊 Please Share This News 😊
|
सभी महिलाएं मुफ्त कानूनी सहायता की हक़दार – विवेक शर्मा
विपिन कुमार कौंडल
चौपाल,28 अक्टूबर,(न्यूज़टुडे हिमाचल): ग्राम पंचायत ननाहर में जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधिक प्राधिकरण सचिव जिला शिमला अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी विवेक शर्मा ने की, इस शिविर में बार एसोसिएशन महासचिव मदन सरेगटा ने महिलाओं, बच्चो व् बुजुर्गो के भरण पोषण के विभिन अधिकारों बारे जागरूक किया, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता धिरेंदर चोहान ने बाल अपराध, नशाखोरी व् मनरेगा से सम्बंधित कानूनों बारे जानकारी दी,
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी विवेक शर्मा ने राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रदान कि जा रही मुफ्त कानूनी सहयता की विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं, सीनियर सिटीजन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अपंग व्यक्ति मुफ्त कानूनी सहायता के हक़दार हैं , तथा सामान्य वर्ग के लोग भी जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम है वे भी मुफ्त कानूनी सहायता के हक़दार है, इसके अलावा उन्होंने घरेलू हिंसा कानून, आरटीआई व् मोटर व्हीकल एक्ट बारे भी विस्तृत जानकारी दी, इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत ननाहर लीला देवी, उपप्रधान श्याम
>शर्मा, अधिवक्ता नगीन मेहता, पैरालीगल वालंटियर विपिन कुमार, हेमराज, लायक राम सधामटा, दिनेश शर्मा, पंचायत सचिव लता चंदेल, घनश्याम, सुरेश कुमार भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |